Friday 25 October 2013

पी.डी. का जामाना हैं
..........................कवि शुभम के साथ
पी.डी.का अब, जामाना हैं
पी.डी (प्रभु देवा) को,
सिनेमा ने स्टार माना हैं
हर क्षेत्र में व्यक्तित्व, विकास लाना हैं
तकनीकी क्षेत्र में
विस्तृत डाटा को कमतर मे पाना हैं
मेरे मित्र-मण्डल, अब पी.डी. का जामाना हैं

Thursday 8 November 2012


शुभ दीपावली

 

आई आई

खुसिया देने वाली

प्यारी दीवाली दीवाली|

दसरथ सुत सह हनुमान

लंकेश हुए वलिदान

अयोध्या में खुसिया

धूम पटाखा और बाजा

सीता -राम देख

प्रसन्नित है प्रजा

तव से दीवाली मनाई

आई आई ..................|

घर में दीया जलायेगे

अंधकार और अहंकार को

इस दीवारी मिटायेगे

शांति और खुसिया सह

धन और वैभव

माँ लक्ष्मी संग विष्णु आयेगे

मात्रभक्त शुभम

माँ के चरणों में नजर आयेगे|

Tuesday 6 November 2012


“गणेश-स्तुति”

शिवपुत्र की है महिमा आपार, 

कार्तिकेय और गणेश है शिव के आधार,

माँ पार्वती है सती की रूप,

शिव भक्त है स्वयं गणेश स्वरूप,

शिव पुत्र की .............................

गणेश जी है बुद्धिदाता,

माँ सरस्वती जी है भाग्य विधाता,

और ब्रम्हा जी है सृष्टि निर्माता,

नारद जी है वक्तव्य विधाता,

शिव पुत्र की......................

लम्बोदर जी है करत मूस सवारी,

रिद्धी सिद्धि जी है धर्म पत्नी बारी बारी,

गणेश पुराण है जन्म कथा,

गणेश चतुर्थी है धार्मिक प्रथा,

शिव पुत्र की ...........................

मोदक भोजन करत है श्री गणेश,

हिमालय नरेश है शिव महेश,

शुभम क़हत है,

जय हो जय हो श्री गणेश |

रचनाकर